Wednesday, 21 September 2011

happy birthday babuji..........

आज मेरे बाबूजी मतलब दादाजी का जन्मदिन है...........मैंने उनके लिए एक कार्ड बनाया.....और कोई गिफ्ट तो मई  नहीं ला पाई.....लेकिन इतने सारे दोस्त गिफ्ट लेकर मेरे बाबूजी के जन्मदिन में आये है..... happy birthday babuji......

2 comments:

रुनझुन said...

बहुत ही सुन्दर है ये चित्र...इसे ही अपने दादा जी को देना ये सबसे प्यारा और कीमती तोहफा होगा उनके लिए क्योंकि इसे अपने प्यारे-प्यारे नन्हे हाथों से तुमने खुद बनाया है न!...और हाँ दादा जी को हमारी ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ देना...

दीनदयाल शर्मा said...

दादा जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ .....